4 साल बाद Himesh Reshammiya फिर बापसी कर रहे है आपकी आने वाली फिल्म से। फिल्म का नाम Badass Ravi Kumar है फिल्म की अनाउंसमेंट नवंबर 2022 में की गई थी और फिल्म का पूरा काम अब ख़त्म हो गया है फिल्म इस साल 2025 में आने वाली है।
Table of Contents
About Badass Ravi Kumar Movie
डायरेक्टर Keith Gomes द्व्रारा निर्देशित Badass Ravi Kumar एक हिंदी भाषा की म्यूजिकल-एक्शन थ्रिलर फिल्म है।बदमाश रवि कुमार फिल्म की कहानी कुशल वेद बख्शी और हिमेश रेशमिया ने लिखी है और डायलॉग्स बंटी राठौड़ ने लिखे है। Himesh Reshammiya = Actor + Producer + Music composer मैसिव कॉम्बिनेस कॉम्बिनेशन।
Badass Ravi Kumar Movie को Himesh Reshammiya Melodies के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म के एडिटर राम ईश्वर, फोटोग्राफी डायरेक्टर मनोज सोनी और कोरियोग्राफी गणेश आचार्य है। बदमाश रवि कुमार फिल्म में म्यूजिक Himesh Reshammiya द्वारा रचित (कंपोज्ड) है।
फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए है और फिल्म ने प्री-रिलीज़ बिज़नेस से फिल्म का बजट वसूल हो गया है, फिल्म के म्यूजिक राइट्स 16 crore और सब्सिडी 4 करोड़ के माध्यम से।
Release Date
4 साल बाद Himesh Reshammiya Badass Ravi Kumar नजर आने वाले है, फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है यानि Himesh सर का एक्शन वेलेंटाइन पर देखने को मिलने वाला है। 7 फरवरी Junaid Khan और Khushi Kapoor की Loveyapa Movie भी रिलीज़ हो रही है।
Badass Ravi Kumar Story
Himesh Reshammiya की Badass Ravi Kumar लार्जर-देन-लाइफ रेट्रो एक्शन म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है। यह 2014 की फिल्म The Xpose का स्पिन-ऑफ है, जिसमें हिमेश रेशमिया अपनी मुख्य भूमिका को दोहरा रहे हैं, फिल्म xpose universe का हिस्सा होने वाली है।
बदमाश रवि कुमार फिल्म की कहानी 1980 पर सेट और फिल्म में 80 के दशक का तड़का होने वाला है। ट्रेलर ने पहले ही बता दिया था इसमें लॉजिक ऑप्शनल है यानि आपको जयादा दिमाग नहीं लगाना है। जानकारी के अनुसार, फिल्म में 10 villains है।
Casting
- Himesh Reshammiya
- Prabhu Deva
- Kirti Kulhari
- Nassar
- Saurabh Sachdeva
- Johnny Lever
- Ashutosh Rana
- Sanjay Mishra
- Yogi Babu
- Sunny Leone (cameo)
Music & Trailer
बदमाश रवि कुमार फिल्म में संगीत और बैकग्राउंड स्कोर Himesh Reshammiya द्वारा रचित (कंपोज्ड) है, फिल्म के लिरिक्स मयूर पुरी, समीर अंजान और हिमेश रेशमिया ने लिखे हैं। फिल्म की तरफ से पहला म्यूजिक Himesh Reshammiya Melodies के यूट्यूब चैनल पर “Dil Ke Taj Mahal Meinn” 6 जनवरी को रिलीज़ किया गया था।
फिल्म का Trailer 5 जनवरी को Himesh Reshammiya Melodies के यूट्यूब चैनल आ गया है, ट्रेलर को मिक्स रिस्पांस मिला है, ट्रेलर को अब तक 74 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके है 4.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले है।